महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख कोरोना पाॅजिटिव, राज्य में 2628 कोविड-19 के नए मामले

 महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख कोरोना पाॅजिटिव, राज्य में 2628 कोविड-19 के नए मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के तहत गत् शुक्रवार को 2628 नए मामले आए है। कोविड-19 के संक्रमण मामले बढ़ कल कुल 2038630 हो गया है। राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि कोविड-19 से 40 लोगों की मृत्यु होने के पश्चात् राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51255 हो गयी है।
उन्होंने जानकारी दी कि 3513 मरीजों को षुक्रवार के दिन संक्रमणमुक्त होने के पश्चात् अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी। इसके साथ कुल राज्य में 1952187 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके है। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में अभी 33936 कोविड-19 मरीज उपचारधीन है। राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 2.51 फीसदी तथा 95.76 फीसदी कोरोना से संक्रमण मुक्त होने की दर है।

Image result for anil deshmukh


शुक्रवार के दिन मुंबई में कोरोना संक्रमण के 415 नए मामलों की पहचान की गयी है। जिससे मुंबई में संक्रमण की संख्या बढ़कर 311019 पहुंच गयी है, एवं 11384 मृतकों की संख्या है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना पाॅजिटिव: राज्य के गृहमंत्री ने शुक्रवार ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए है। गृहमंत्री ने ट्वीट द्वारा कहा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूँ लेकिन सेहत मेरी अच्छी है।

उन्होंने अपील किया किया मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करा लें। मैं जल्द ही कोरोना से स्वस्थ होकर आपकी सेवा के लिए लौटूंगा । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पूर्वी विदर्भ क्षेत्र की यात्रा पर कुछ दिन पूर्व थे, यात्रा से नागपुर गुरुवार को ही लौटे है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -