महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने जीएमसीएच में भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को थप्पड़ मारा

 महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने जीएमसीएच में भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को थप्पड़ मारा


महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने गत् सोमवार की शाम को अकोला स्थित जीएमसीएच (गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल) में भोजन की खराब क्वालिटी के चलते इसकी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय हुई जब अकोला जिले के प्रभारी मंत्री बच्चू कडू सोमवार के दिन जीएमसीएच का अचानक दौरा किया।


अस्पताल के औचक निरीक्षण करने के दरम्यान् कडू ने रोगियों की आपूर्ति कराये जा रहे भोजन की जांच की जिसमें कोरोना से पीड़ित मरीज भी सम्मिलित थे। ऐसा जान कर वे नाराज हुए रोगियों की भोजन की गुणवता खराब थी।


अस्पताल में भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार से भोजन की क्वालिटी व अन्य मुद्दों को लेकर स्पष्टीकरण मांगने के लिए बुलाया तो ठेकेदार द्वारा संतोशजनक जवाब नहीं देने पर उसे मंत्री बच्चू कडू ने थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान कडू ने बताया कि खराब गुणवत्ता वाले भोजन और हाॅस्पिटल में खाद्य आपूर्ति से संबंधित रिकाॅर्ड का रखरखाव नहीं करने की जांच करने के लिए जिला उप मंडल अधिकारी को कहा गया है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -