महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत सात घायल

म्हाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अंतर्गत महाड इलाके में सोमवार शाम समय में एक 5 मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत एवं 7 घायल तथा अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे से 15 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन में अंधेरा होने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमें और दमकल मौजूद हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर बताया इस घटना के मामले में एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। बातया जा रहा है कि दस साल पुरानी इस इमारत में 50 परिवार रहते थे। यह इमारत हादसे से एक घंटे पहल हिल रही थी इसी दरम्यान बाहर कुछ लोगों को निकाल लिया गया पर काफी लोग अन्दर ही फंसे रह गए।
रायगढ़ के शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने आरोप लगाया है कि इमारत के निमार्ण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया इस कारण से इमारत गिरने की वजह हो। राकांपा नेता और रायगढ़ के पालक मंत्री आदिति तटकरे ने बताया कि इमारत गिरने की वजह बड़ी लापरवाही है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।