धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, जगह जगह हुआ प्रसाद वितरण गूंजे भोले के जयकारे
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) महाशिवरात्रि पर्व कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रृद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया। श्रृद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया, फल फूल मिष्ठान और नवैद्म अर्पित कर पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार जनों की कुशल कामना की मनौती मांगी ।
कड़ों शिवभक्तों ने पवित्र तीर्थ स्थलों से कांवड़ोंं में पवित्र गंगाजल पदयात्रा द्वारा लाकर अपने अराध्य देव भगवान शिव को समर्पित किया। मुख्य समारोह प्राचीन नागेश्वर मंदिर में हुआ जहां भोर से ही श्रृद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग गई और अपार नर-नारियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। घंटों प्रतीक्षा करने के उपरांत ही श्रृद्धालुओं को जलाभिषेक का अवसर मिल सका।
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए मंदिर कमेटी और सेवादारों ने मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया। फूल मालाओं और विद्युत झालरों से मंदिर परिसर जगमगा रहा था। सैंकड़ों शिवभक्तों ने कावडें भी चढ़ाई। मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद वितरण किया गया तथा सेवादारों ने व्यवस्था संभाली। थाना प्रभारी विनोद कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत पुलिस बल के साथ स्वयं मौजूद रहकर कड़ी चौकसी बनाए रहे।
गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर, मेन बाजार स्थित शिवालय, चामुंडा मंदिर,जहारवीर मंदिर, अजीजाबाद स्थित मंदिर चौकी वाले मंदिर अग्रवाल धर्मशाला स्थित शिवालय, मिल रोड स्थित मंदिर ढाक मंदिर सिप्टैनगढी मंदिर मडके बाबा स्थित मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया I