महाशिवरात्रि आज, पटना सहित बिहार के अन्य शिवालयों में उमड़ा सैलाब, बम-बम भोले से गूंज उठा मंदिर

 महाशिवरात्रि आज, पटना सहित बिहार के अन्य शिवालयों में उमड़ा सैलाब, बम-बम भोले से गूंज उठा मंदिर

महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार में भक्ति की लहर उमड़ पड़ी है । पटना के बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है । भक्त लंबी कतारों में शिव दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं । वहीं गोपालगंज के बालखण्डेश्वर महादेव मंदिर और जादोपुर रोड स्थित शिवालय में भी भारी भीड़ देखी जा रही है ।

आपको बता दें पटना में आज बुधवार को कुल 31 झांकियां निकाली जाएंगी, जिनमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे । झांकी का कारवां दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगा । जहां भव्य अभिनंदन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस बीच, देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पहली बार झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से विशेष शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे ।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे झांकियों की आरती

इसके साथ ही आज शाम 7 बजे महाशिवरात्रि के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री शोभायात्राओं का अभिनंदन करेंगे और झांकियों की आरती उतारेंगे ।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन और CCTV से निगरानी

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 76 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की है । डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि पूरे कार्यक्रम पर CCTV कैमरों और ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी जाएगी । सार्वजनिक स्थानों पर वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे ।

संबंधित खबर -