सम्पूर्ण राष्ट्र कल्याण हेतु महायज्ञ, धर्म ध्वजा का निरुपण मंगरोडीह ग्राम में सम्पन्न
सदर प्रखंड ग्राम मंगरोडीह में श्री रामचरित मानस महायज्ञ एवं श्री हनुमान जी की नवनिर्मित प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु दिनांक 27/01/2023 से 31/01/2023 तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम हेतु श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ धर्म ध्वजा का निरुपण किया गया l
इस सुअवसर पर महायज्ञ के यज्ञाचार्य डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय “भागवत मधुरेश ” उपाचार्य पंडित किशोर उपाध्याय “भागवत शुक” वैदिक राजेश कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रो से पूजन करवाते हुए समस्त ग्रामवासियों एवं सम्पूर्ण राष्ट्र के कल्याण की कामना के साथ धर्मध्वज का निरुपण करवाया l
इस अवसर पर यज्ञाचार्य जी ने विभिन्न लोगों के धर्मयज्ञ संबंधित जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा की लोककल्याण हेतु आयोजित किए जानेवाले महायज्ञ के पूर्व देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए वैदिक रूप से धर्मध्वजा का निरुपण किया जाता है और यज्ञ के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की जाती है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि धर्मध्वजा के निरुपण के पश्चात यज्ञसमिति के सभी सदस्यों के अलावे सभी ग्रामवासियों से यह अपेक्षा की जाती है कि शुद्ध एवं संयमित भोजन करें एवं धर्मोचित व्यवहार का पालन करें l इस सुअवसर पर समस्त मंगरोडीह ग्रामवासी पूजा कार्य में उपस्थित रहे l