महिला अग्निवीर भर्ती: मुजफ्फरपुर में 8 जिलों के महिला अभ्यर्थियों की होगी भर्ती,अधिसूचना जारी, जानें उम्र और योग्यता
सेना में महिला अग्निवीर बहाली के लिए सरकार ने बीते दिन सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। जल्द ही तारीख का भी ऐलान कर दी जाएगी। ये बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। यहां आठ जिलों के अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया जाएगा।
उम्र और योग्यता
महिला अग्निवीर के लिए युवती की लम्बाई 162 सेमी. और उम्र साढ़े 17 से 23 साल तक होना चाहिए । इसके लिए मैट्रिक में 45 अंक से पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 अंक लाना अनिवार्य है। मुजफ्फरपुर में भर्ती केंद्र पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती केंद्र के कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया जल्द ही महिला अग्निवीर की भर्ती का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा । मुजफ्फरपुर में भी आठ जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार महिला अग्निवीर की सैलरी पुरुष अग्निवीर की तरह ही होगी। वही,सेवा अवधि में 48 लाख रुपये का जीवन बीमा होगा। महिला अग्निवीर को भी पुरुषों की तरह ही 10.04 लाख रुपये ब्याज सहित दिया जाएगा। 4 साल बाद महिला अग्निवीरों में से रेगुलर सेवा के लिए चयनित की जाएंगी।