पटना में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने लगाया 2.06 लाख का जुर्माना

 पटना में बिजली के मीटर में छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने लगाया 2.06 लाख का जुर्माना

पटना में बिजली चोरी पकड़ने के लिए विभाग ने धावा दस्ता बनाया है। ये दस्ता, शक होने पर किसी भी घर पर छापेमारी कर बिजली में हो रही गड़बड़ी को पकड़ेगी। उसी समय जुर्माना भी लगाएगी। इस दस्ते में विभाग के इंजीनियर और बिजलीकर्मी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान कनीय विधुत् अभियन्ता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि श्री कृष्णापुरी में एक मीटर में रीडिंग में गड़बड़ी है। इसके बाद शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिजली आपूर्ति प्रशाखा, श्रीकृष्णापुरी से एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसमें निखिल सुगार सहायक विद्युत अभियन्ता, विद्युत् आपूर्ति अपर प्रमण्डल और अन्य विभागीय मिस्त्री को शामिल किया गया।

आपको बता दें छापेमारी दल दिन में करीब 4 बजे मकान संख्या-46, मनोरमा अपार्टमेन्ट के पीछे आनन्दपुरी पहुंची। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मीटर संख्या -LT0115713 में कुछ गड़बड़ी है। मीटर की जांच की गई। मीटर को चेक करने पर पाया गया कि वास्तविक खपत से कम यूनिट अंकित हो रही है। अभियुक्त प्रशान्त कुमार ने मीटर को टेंपर कर बिजली चोरी कर रहा था। इसके बाद विभाग की तरफ से मीटर को सील कर दिया गया और 2 लाख 6 हजार का जुर्माना लगाया गया।

संबंधित खबर -