पटना में बड़ा हादसा, ट्रक से फिसलकर ग्रेनाइट पत्थर मजदूरों पर गिरा, दो की मौत

Oplus_131072
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में अटल पथ के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले दो मजदूरों की आज शुक्रवार को मौत हो गई । इसके साथ ही दो युवक घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना को लेकर बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन एक बड़े अपार्टमेंट में ट्रक से ग्रेनाइट पत्थर लाया गया था, जिसे मजदूरों उतार रहे थे । अचानक ट्रक में लदा पत्थर खिसक कर मजदूरों के सिर पर गिर गया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया ।

आपको बता दें पाटलिपुत्र के सॉफ्टवेयर पार्क के पिछले हिस्से में आईटी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है । बिल्डिंग के बाहर ट्रक से ग्रेनेट मार्बल पत्थर उतारने के दौरान आज बड़ा हादसा हो गया । बताया जा रहा है कि यह पत्थर एसटीपीआई बिल्डिंग के निर्माण के लिए लाया गया था । मजदूरों ने बताया कि बिल्डिंग में उत्तर बिहार के खगड़िया, सहरसा और कटिहार के लगभग 20 लोग काम कर रहे हैं । यह सभी मजदूर 6 महीना पहले से काम कर रहे हैं । आज ग्रेनाइट पत्थर मजदूरों को उतारने के लिए कहा गया था, लेकिन पत्थर उतारने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी ।
वही बगैर कोई व्यवस्था के बांस बल्ले के सहारे मजदूरों को पत्थर उतारने के लिए कहा गया, जिससे पत्थर ट्रक से फिसल गया और इसमें मजदूर दब गए । जिसमें दो मजदूर की स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई, आनन फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । दोनों मृतक मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय गौतम कुमार और 25 वर्षीय दिलखुश कुमार के रूप में हुई है, जो खगड़िया के बेला पिरनगरा के निवासी थे ।
घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंची । पटना सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि दो मजदूर अभी इलाजरत हैं । पूरे मामले की जांच की जा रही है । जिनकी भी लापरवाही होगी उनके ऊपर कारवाई की जाएगी । हालांकि मजदूरों को लाने वाले ठेकेदार घटना के बाद से फरार है ।