ठंड में बनाएं स्पेशल शकरकंद की चाट, जानें इस डिश की सबसे आसान रेसिपी

 ठंड में बनाएं स्पेशल शकरकंद की चाट, जानें इस डिश की सबसे आसान रेसिपी

सर्दियों में शकरकंद खाने के बहुत फायदे हैं। आज हम आपके लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। इस चाट को बनाना बेहद आसान होता है और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होती है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी:

इस तरह बनाये चटपटी खट्टी मीठी चाट | Sweet Potato Chaat Recipe | Shakarkandi  Ki Chaat Recipe. - YouTube

सामग्री :

4 से 5 छोटी शकरकंद

2 छोटे चम्मच हरी चटनी

2 छोटे चम्मच इमली की मीठी चटनी

1/2 इंच अदरक (बारीक कटा)

1 चम्मच बारीक कटी हरी धनिया

1/4 छोटा चम्मच सेंधा नमक

1/2 नीबू

विधि :

Shakarkandi Chaat | Sanjeev Kapoor Khazana - YouTube

इमली की चटनी : 2 बड़े चम्मच इमली के गूदे को गरम पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें। फिर इसे पीसकर छान लें। इसमें 3 से 4 बड़े चम्मच चीनी डाल के थोड़ा गाढ़ा होने तक उबाल लें। इमली की चटनी तैयार है। इसे आप फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं।

गुड़ इमली की चटनी – सौंठ की चटनी - Imli ki Saunth Chatni

धनिया चटनी के लिए : धनिया पत्ती, हरी मिर्च, अदरक, सेंधा नमक डालकर पीस लें। पिसे हुए पेस्ट में नींबू का रस मिल दें। आपकी हरी चटनी तैयार है।

Dhaniya ki chatni - Green Coriander Chutney Recipe - Coriander Chutney  Recipe

चाट के लिए : उबली हुई शकरकंद को छील कर 1/4 इंच के टुकड़ों में काट लें। इसमें सेंधा नमक, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, अदरक, हरी धनिया, हरी चटनी, मीठी चटनी डाल के मिला दें। चाट को सर्व करने के लिए इसे प्लेट में निकालें और ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया, जीरा पाउडर व नीबू के रस से गार्निश कर सर्व करें।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -