मास्क के दौर में आँखों को बनाएं Attractive, अपनाएं लेटेस्ट आई मेकअप ट्रेंड्स

 मास्क के दौर में आँखों को बनाएं Attractive, अपनाएं लेटेस्ट आई मेकअप ट्रेंड्स

साल 2020 में जहां एक तरफ लिपिस्टिक का फैशन अपना वजूद खोता नजर आया वहीं आंखों को कजरारे बनाने के लिए आई मेकअप ने अपनी पूरी कोशिश की। साल 2020 में कोरोना के चलते लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी हो गया। जिसके चलते पूरे चेहरे के मेकअप की जगह लोगों को आंखों की खूबसूरती निखारने की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी। जानते हैं कुछ आई मेकअप ट्रेंड्स

कॉपर कोरोनेशन

इस आई मेकअप ट्रेंड को फॉलो करने के लिए कॉपर शेड्स के आइशैडो से अपनी पलकों को सजाएं और वॉटर लाइन को काजल से भरें। इस आई मेकअप के साथ आप अपने आगे के बालों को खुला भी छोड़कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

स्मोकी रिकॉन-

आइज को स्मोकी इफेक्ट देने के लिए मेटैलिक सिल्वर पिग्मेंट का इस्तेमाल करें।  मेकअप की चमक कम करने के लिए ब्रॉन्ज आई शैडो से आंखों को थपथपा दें। अपने इस आई मेकअप लुक के साथ अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़े।

ग्रीन क्वीन-

अपने इस आई मेकअप लुक से आप किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। इस मेकअप लुक के लिए आपको अपनी आंखों पर ट्रान्स्लुसेंट शिमर के साथ ग्रीन और ब्लैक आइशैडो का इस्तेमाल करना है। इस लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को टॉन्ग की मदद से लॉक करें।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -