इस तरह से बनायें बेसन का हलवा , बेहद लाजवाब लगेगा स्वाद

 इस तरह से बनायें बेसन का हलवा , बेहद लाजवाब लगेगा स्वाद

बेसन का हलवा ऐसी रेसिपी है जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि सेहत के लिए लिहाज से भी यह काफी गुणकारी होता है। वहीं इसे बनाना भी बेहद आसान है।आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी-

सामग्री :

Besan Halwa Recipe by Archana's Kitchen


बेसन – 1 छोटा बाउल घी – 1/2 छोटा बाउल चीनी – 1 छोटा बाउल पानी – 21/2 छोटा बाउल इलायची – 2-3 कटे हुए काजू – 1 टी स्पून किशमिश गार्निशिंग के लिए

Besan ka Halwa Recipe (Step by Step + Video) - Whiskaffair

विधि : सबसे पहले एक पैन में बेसन को हल्का भूरा होने तक भूनें। अब इसमें घी और चीनी मिलाकर अच्छे से हिलाएं। अब पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।


उबाली आने दे, एक बार यह मिक्सचर गाढ़ होने लगे तो लगातार हिलाते रहें।
पैन को गैस से उतार कर ठंडा होने दें।

Besan Ka Halwa - Learn How To Make Besan Ka Halwa


इसी बीच इलायची को कूट लें।
अब इसे हलवे पर बुरके।
काजू और किशमिश से गार्निश करें।

संबंधित खबर -