बचे हुए चावल से बनाएं टेस्टी और मजेदार रेसिपी

 बचे हुए चावल से बनाएं टेस्टी और मजेदार रेसिपी

आपको बता दें, हममें से अधिकांश लोग हैं ऐसे हैं जिनके घर रात का खाना अक्सर बच जाता है । आमतौर पर बचने वाला यह खाना चावल होता है। आप सोचते होंगे इस चावल का क्या करें।

आज हम आपको बताएंगे कि आप इस चावल का उपयोग कैसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं बचे हुए चावल से टेस्टी और मजेदार रेसिपी बनाने के बारे में !

बनाने की विधि: –

सबसे पहले आप उबले चावल 1 कप, बीन्स, शिमला मिर्च, गाजर, चिल्ली सास, टामटोटो सास,लहसन सभी सामग्री को रख लें। उसके बाद पहले कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें, जब तेल गरम हो जाए तो जीरा डालें, तेजपाता डालें, और प्याज को हल्का लाल करके फिर बींस गाजर शिमला मिर्च डाल कर हल्का लाल होने दें।

उसके बाद फिर टमाटो सास, चिल्ली सास डाल दे थोड़ी देर बाद नमक स्वादानुसार डाल कर चावल डाले और अच्छी तरह से पका ले और धनिया पत्ता डाल दे। अब गैस को बंद कर दे और गरमागरम सर्व करें।

संवाददाता Nita Singh

संबंधित खबर -