मेहमानों के लिए बनायें टेस्टी पनीर lolipop, पढ़ें इसकी recipe

 मेहमानों के लिए बनायें टेस्टी पनीर lolipop, पढ़ें इसकी recipe

अगर आपके घर पर मेहमान आ रहें है तो उनके लिए खाने में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आप यह इंडो चायनीज रेसिपी पनीर लॉलीपॉप ट्राई करें । पनीर लॉलीपॉप एक स्वादिस्ट स्टार्टर है जिसे घर पर बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है। तो आइये देखते हैं इस टेस्टी डिश को बनाने का तरीका ……

पनीर लॉलीपॉप बनाने के लिए सामग्री-

Annapurna: Paneer Lollipop / Vegetarian Recipe / Indo Chinese Cuisine


-1 कप पनीर
-2 आलू उबले हुए
-2 हरी मिर्च
-1/2 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
-1 टी स्पून अदरक
-1 टी स्पून लहसुन
-1/2 टी स्पून जीरा पाउडर

Paneer Lollipop with leftover Macaroni - Zayka Ka Tadka


–1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
-1/2 टी स्पून चाट मसाला
-1/4 कप धनिया पत्ती
-स्वादानुसार नमक
-स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
-1 कप ब्रेड क्रम्ब्स
-1/2 कप मैदा

पनीर लॉलीपॉप बनाने का तरीका –
पनीर लॉलीपॉप बनाने के लिए सबसे पहले पनीर और उबले आलू को एक बाउल में कददूकस कर लें। इसके बाद शिमला मिर्च और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं। सब्जियों में सारी चीजों का स्वाद लाने के लिए 15-20 मिनट के लिए इस मिश्रण को अलग रख दें।

Paneer lollipop| Hungryaar

अब इस मिश्रण को लेकर इसके छोटे-चोटे बॉल्स बनाकर एक तरफ अलग रख दें। मैदे का घोल बनाने के लिए पानी के साथ मिलाकर तब तक घोलें जब तक यह एकसार न हो जाए। अब इन पनीर बॉल्स को मैदे के घोल में डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में रोल कर लें। इन बॉल्स को कुरकुरा ब्राउन होने तक तेल में तल लें। अब हर पनीर बॉल के अंदर एक टूथपिक लगाकर उन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

संबंधित खबर -