नींबू से अपने स्किन को ग्लोइंग, क्लियर व बेहतर निखार बनाएं

 नींबू से अपने स्किन को ग्लोइंग, क्लियर व बेहतर निखार बनाएं

आजकल मार्केट में स्किन को ग्लोइंग, क्लियर व बेहतर निखार बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है। लेकिन घर में मौजूद नींबू द्वारा भी आप अपने आपको ग्लोइंग, क्लियर व बेहतर निखार बना सकते है। नींबू आसानी से हर घर किचन में मिल जाएंगें।
नींबू से खाने पीने के साथ-साथ और भी बहुत सारे फायदे है। नींबू में भरपूर विटामिन सी होने की वजह से यह स्किन को ग्लोइंग, क्लियर व बेहतर निखार दिलाने में मदद करता है।
नींबू में ब्लीचिंग की मौजूदगी होती है जो डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को स्किन पर से हटाने का काम करती है।
स्क्नि में मौजूद एक्ने प्रोर्न बैक्टीरिया से नींबू त्वचा की अंदर से रक्षा करता है। गर्मियों के मौसम में प्रीमेच्योर एजिंग के लक्षण धूप के कारण दिखने लगते है जिससे फाइन लाइन्स व झुर्रियों के आते है। ऐसे में नींबू के उपयोग से इससे निजात पा सकते है।
स्किन पर होने वाले पिंपल्स को हटाने में भी नींबू का उपयोग किया जाता है। यह पिंपल्स को रोकने व पिंपल्स को समाप्त करने का भी उपयोगी साबित होता है।
ऐसे ही स्किन पर आने वाले अन्य कई समस्याओं में नींबू का उपयोग किया जाता है। नींबू स्कीन पर एक तरह से ड्राइंग एजेंट की तरह काम करता है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -