ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुई, बाएं पैर की हड्डियों में गंभीर चोट

 ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुई, बाएं पैर की हड्डियों में गंभीर चोट


पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है। सीएम ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम में गत् बुधवार को चुनाव प्रचार करने के दरम्यान् कार के दरवाजे में धक्का देने जाने से चोटिल हो गई है। सीएम ममता बनर्जी का इलाज डाॅक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। सीएम के चोटिल होने के उपरांत उनकी पार्टी टीएमसी की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है।


उनकी पार्टी टीएमसी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि यह पहला मौका नहीं जब ममता बनर्जी को चुप कराने के प्रयास किए गए है। इसके पूर्व में भी ऐतिहासिक मैदान में किसानों के समर्थन के दौरान ममता बनर्जी पर हमला हुआ था। लेकिन कुछ भी नहीं टूटेगा। वह सबसे मजबूत आवाज आपकी बनी रहेंगी।
सूत्रों के मुताबिक यह घटना शाम में गत् बुधवार को घटित हुई, जब रियापारा में ममता बनर्जी एक मंदिर के बाहर खड़ी थी। घटना के बाद सीएम की बुधवार देर रात प्रारंभिक मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट आयी, रिपोर्ट में कई जगहों जगह पर चोटें है। एक सीनियर डाॅक्टर ने बताया कि पैर की हड्डियों, बाएं टखने पर गंभीर चोट है। इसके साथ ही साथ गर्दन, दाहिने कंधे एवं कलाई पर भी चोट है।

उन्होंने आगे बताया कि ममता बनर्जी ने अस्पताल में नंदीग्राम कथित हमले के उपरांत दर्द और सांस फूलने की शिकायत की है।
डाॅक्टरों की टीम ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी अगले 48 घंटे डाॅक्टरों की निगरानी में रहेगें।

संबंधित खबर -