ममता बनर्जीः कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना, केंद्रीय मंत्रियों को भी बंगाल में एंट्री नहीं
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने सत्ता संभालने के बाद कोरोना को रोकने के लिए सख्ती से राज्य में पाबंदियां लगाने का ऐलान कर रही है। इसी बीच सीएम ने एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने नये फरमान में कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों को भी बंगाल में एंट्री कोरोना निगेटिव टेस्ट के बिना नहीं दिया जायेगा। बुधवार को पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने कोरोना के गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों, बसों और विमान से आने वाले लोगों को कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट दिखाना आवष्यक होगा।
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा राज्य के बाहर से कोई भी आता है तो उसके पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है। यह बाहरी लोगों पर खासकर लागू होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग विशेष विमान से बंगाल आते है उन लोगों के भी रिपोर्ट को जांचा जाएगा।
अगर कोई बिना रिपोर्ट के आते है तो उनकी कोरोना जांच की जाएगी, और रिपोर्ट अगर पोजिटिव आती है तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर अथवा होटल में भेजा जाएगा। जिसका खर्च उन्हें स्वयं उठाने होगें।
सीएम ममता बनर्जी ने कोविड वायरस को लेकर ऐसे समय में गाइडलाइंस जारी किया है जब बंगाल में चुनावी नतीजे आने के उपरांत हो रही हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्रीयों एवं बीजेपी नेताओं का बंगाल में आने का सिलसिला आरंभ हुआ है।
बंगाल में चुनावी नतीजे के बाद हुई हिंसा की जांच करने हेतु केंद्रीय टीम गुरूवार को बंगाल राज्य में पहुंची है। हिंसा की जांच को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी आगामी कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल पहुंच सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नट्टा राज्य से दो दिन यात्रा करने के बाद लौटे है। बंगाल में भाजपा के केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन अभी पश्चिम बंगाल राज्य में गए हुए है। जिनके काफिले पर हमला हुआ है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।