पटना यूनिवर्सिटी के बिगड़ते माहौल के लिए प्रबंधन जिम्मेदार, डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने कहा…
पटना यूनिवर्सिटी की छवि बिगाड़ने वाले और असामाजिक गतिविधियों में शामिल छात्र पर अनुशासनिक कार्रवाई नहीं करने पर DSP टाउन अशोक कुमार ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अशोक कुमार के मुताबिक लगातार हो रहे बमबाजी, गोलीबारी,मारपीट जैसी घटना को रोकने में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही है। क्योंकि असामाजिक गतिविधियों में शामिल छात्र शैक्षणिक माहौल को लगातार बिगाड़ रहे हैं और कॉलेज प्रबंधन छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई तक नहीं करती।
DSP टाउन अशोक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रधानाध्यापक से इस बात की थी और कहा गया था कि वैसे छात्र जो असामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं। उन्हें चिन्हित करते हुए अनुशासनिक करवाई करें। कॉलेज से निकाला जाए। रेस्टीगेट किया जाए। ताकि शैक्षणिक माहौल बेहतर हो सके। पटना यूनिवर्सिटी का पुराना इतिहास के साथ शानदार इतिहास रहा है। बिहार ही नही बल्कि देश मे पटना विश्वविद्यालय का नाम हुआ करता था। लेकिन अभी जो हालिया स्थिति है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कॉलेज कैंपस में पुलिस पोस्ट बनाया गया है। पदाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। लेकिन हमारे पास पुलिस बल की संख्या कम है। बावजूद इसके पुलिस मुस्तैद रहती है। लेकिन असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को संख्या इतनी अधिक होती है कि हमारी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती। पटना पुलिस अपना कार्य करने में पीछे नही हटती है। पटना पुलिस न किसी दबाव में काम नहीं करती।