बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगल पांडेय ने ममता बनर्जी बोला हमला, कहा चुप क्यों…?

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगल पांडेय ने ममता बनर्जी बोला हमला, कहा चुप क्यों…?

बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बांग्लादेश में हिंदू समाज और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है I उन्होंने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया I उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे हुए हैं I

आपको बता दें मंगल पांडेय ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में हिंदू समाज को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया है I हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जाना असहनीय है I किसी भी समाज को टार्गेट कर उनकी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए I बांग्लादेश में सरकार बदलना वहां की आंतरिक समस्या है, लेकिन सरकार को समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहिए I मैं वहां की नई सरकार और लोगों से अपील करता हूं कि वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार न करें और मंदिरों में तोड़फोड़ बंद करें I

इसके साथ ही पांडेय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह हिंदू विरोधी हैं और मुस्लिम वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं I उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कानून से परे जाकर मुस्लिम समाज के लिए कोर्ट में मुकदमा भी लड़ चुकी हैं I उनका यह रवैया समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देता है I बता दें, बांग्लादेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए देश की तमाम सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे आरक्षण के विरोध में एक जुलाई से प्रदर्शन की शुरुआत छात्रों ने की थी I पांच जून को ढाका हाईकोर्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को आरक्षण को फिर से लागू करने का आदेश दिया था I

संबंधित खबर -