मनीष सिसोदियाः केंद्र सरकार की बदइंतजामी की वजह से वैक्सीनेशन केंद्र युवाओं के बंद हो गये

 मनीष सिसोदियाः केंद्र सरकार की बदइंतजामी की वजह से वैक्सीनेशन केंद्र युवाओं के बंद हो गये

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेस में सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार की बदइंतजामी की वजह से युवाओं के लिए बने कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बंद हो गये है। वैक्सीनेशन केंद्र जो 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए बनाये गये वहां पर कोवैक्सीन के टीकाकरण का काम बंद हो गया हैं। अब कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत कोविशील्ड वैक्सीनेशन केंद्र चल रहे है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की स्थिति केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की बदइंतजामी के कारण युवाओं का कई जिलों में टीकाकरण भी आरंभ नहीं किया गया है और जहां पर टीकाकरण आरंभ किए गए है वह भी वैक्सीनेशन केंद्र को बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीन की केंद्र सरकार द्वारा ठीक से मैनेजमेंट नहीं किया गया है जिसके कारण कोरोना की मार देश झेलने को मजबूर है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी मोडर्ना, फाईजर, जॉनसन एंड जॉनसन से हमने वैक्सीन हेतु संपर्क किया। लेकिन कंपनी ने कहा कि वह किसी राज्य की सरकार को सीधे वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी मोडर्ना, फाईजर, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन उपलब्ध है और दुनिया के कई देषों की सरकारे वैक्सीन को खरीद रही है या खरीद चुकी है तो आप वैक्सीन की मंजूरी को देने में क्यों अटके हुए है। आप इन वैक्सीन को मंजूरी देकर खरीदें तथा देश के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर आएं। राजनीति से ऊपर उठकर देश की जनता व लोगों के बारे में सोचिए। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -