मांझी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कोरोना डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं अपनी फोटो
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को लेकर हमला बोला है। पूर्व सीएम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोविड-19 से हो रही मौतो के डेथ प्रमाण पत्र पर भी लगाएं अपनी तस्वीर यहीं न्याय संगत होगा।
जीतन राम मांझी ने इसके पूर्व पीएम मोदी पर रविवार को हमला बोला था। मांझी ने ट्वीट करते कहा कि कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की दूसरे डोज लेने के बाद हमें वैक्सीन सर्टिफिकेट मिला है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है। भारत देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति है इस कारण वैक्सीन सर्टिफिकेट पर देश के राष्ट्रपति की तस्वीर लगनी चाहिए। लेकिन अगर वैक्सीन प्रमाण पत्र पर फोटो लगानी ही हो तो पीएम के साथ राज्य के सीएम की तस्वीर होनी चाहिए।
बिहार राज्य में रविवार को कोरोना वैक्सीन की डोज 1,24,175 लोगों को दिया गया था। जिसमें वैक्सीन की दूसरी डोज के अंतर्गत 4006 लोगों ने टीका लिया तथा 1,20,169 लोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज ली है।
प्रदेश में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों में 1,11,223 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण का पहला डोजा दिया गया। प्रदेष में 97,97,335 लोगों का अबतक कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें 19,37,707 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया तथा 78,59,628 लोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज ली है। जबकि 18 से 44 साल के आयु वर्ग के 12,20,782 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।