बिहार के कई जिला बाढ़ से प्रभावित, पटना में 32 स्थानों पर चलाए जा रहे राहत शिविर

 बिहार के कई जिला बाढ़ से प्रभावित, पटना में 32 स्थानों पर चलाए जा रहे राहत शिविर

बिहार और नेपाल में लगातर हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। उत्तर बिहार में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश से चारों तरफ जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। राज्य में कही बाढ़ के पानी से लोग तबाह हैं तो कही बारिश के पानी से तबाह है। ऐसे में पटना से थोड़ी राहत भरी खबर मिली है कि गंगा और सोन नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर की कमी आई है।

अभी भी दो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।केंद्रीय जल आयोग ने जानकारी दी है।आज मंगलवार को गंगा और सोन नदीका जलस्तर में 15 सेंटीमीटर तक पानी घटने की संभावना है। इसके साथ ही वैशाली जिले के गंडक में उफान बढ़ गया है। तीन दिनों से गंडक नदी में वाल्मिकीनगर बराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज लेबल बढऩे के कारण तटबंधों पर खतरा बढ़ गया है।

आपको बता दें कि राजधानी पटना में 32 स्थानों बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर आयोजित किया गया है।जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सभी पंचायतों में बचाव-राहत कार्य तेज कर दिया गया है। 32 राहत शिविरों में दोनों समय भोजन और बच्चों को दूध दिया जा रहा है। इसके साथ ही मवेशियों को चारा की आपूर्ति की जा रही है। राहत शिविरों में पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर और पशु शिविर में सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

संबंधित खबर -