ओडिशा रेल हादसे में बिहार के कई यात्रियों के मौत और कई जख्मी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया बड़ा कदम

 ओडिशा रेल हादसे में बिहार के कई यात्रियों के मौत और कई जख्मी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया बड़ा कदम

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद लगातार राहत बचाव के कार्य जारी हैं I रेल मंत्रालय से लेकर अलग-अलग राज्यों के सीएम भी अपने स्तर से मदद में जुट गए हैं I इस दुर्घटना में अन्य राज्यों के साथ बिहार के कई जिलों के यात्रियों की भी मौत हुई है I वहीं कई लोग जख्मी भी हुए हैं I इस दुर्घटना में शामिल बिहार के यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है I शनिवार को बिहार के सीएम ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है I

आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- “ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी I वरीय अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम गठित की गई है I”

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है I आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205 और 7070290170 जारी किया गया है I इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना भी व्यक्त की है I हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- “मैं इस घटना से मर्माहत हूं I शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है I ईश्वर मृतकों के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें I घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है I”

संबंधित खबर -