सर जेसी बॉस बालिका उच्च वि० में बृहत वृक्षारोपण समेत कई कार्यक्रम हुए
झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग माध्यमिक निदेशालय के द्वारा उपलब्ध कराए गए एकेडमिक कैलेंडर के तत्वावधान में शनिवार को सर जे सी बोस सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बालिका में वृहत रूप से वृक्षारोपन का आयोजन किया गया साथ ही विद्यालय में शनिवार के विशेष प्रार्थना सभा, योगा और पीटी का आयोजन के साथ-साथ वर्ग नवम एवं दशम के 10 शिक्षण के 22 चयनित विद्यार्थियों के बीच हिंदी और अंग्रेजी का कविता पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक सी सी ए की टीम श्रीमती संध्या संथालिया, सपना कुमारी और राकेश कुमार थे। चाइनीस हिंदी के तीन सर्वश्रेष्ठ और अंग्रेजी के तीन सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ करने वाले विद्यार्थियों को आने वाले 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री देवेंद्र प्रसाद सिंह और वर्तमान प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के द्वारा वृक्ष लगाकर आरंभ किया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के बाल संसद के तमाम पदाधिकारी सभी कक्षाओं के मॉनिटर और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने करीब 22 पौधों को लगाकर एक तरफ विद्यालय के सौंदर्य में वृद्धि का कार्य किया तो दूसरी तरफ वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के थीम पर्यावरण को स्वच्छ और जीवन को संभव बनाने के लिए सरकार के निर्देश वृक्षारोपण सप्ताह को लेकर आयोजित की गई थी इसमें कई तरह के शो प्लांट्स विद्यालय परिसर में लगाएंगे बाल संसद पर्यावरण मंत्री और सभी पदाधिकारियों ने इसे सीखने और सवारने का शपथ लिया
प्रार्थना सभा में ही शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ कैनारा को बुलंद किया और प्रधानाध्यापक श्री कुशवाहा ने विद्यार्थियों के बीच वृक्ष की महत्ता सुंदरता और इसके सकारात्मक प्रतिफल पर विस्तार से चर्चा की।
विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मियों के सहयोग से विशाल कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उत्सव सा माहौल था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती पापिया सरकार संध्या सुन पा लिया, गीता कुमारी मोहम्मद अख्तर अंसारी, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, नाजिया शाहीन, इंद्रदेव साहू, राकेश कुमार, खुर्शीद अंसारी, शोभा पांडे, वीणा पुलेज मरांडी, समीर सोरेन, वादिनी नरेश मुर्मू सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।