ओमिक्रॉन को लेकर पश्चिम बंगाल में लगाए गए कई प्रतिबंध, 3 जनवरी से स्कूल – कॉलेज बंद
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और कोरोना वायरस से संबंधित बीमारी को देखते हुए, पश्चिम बंगाल ने 3 जनवरी यानी कल से कई प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके तहत राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज एक बार फिर बंद किए गए हैं। इसके साथ शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।
हालांकि, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां अब अपनी कुल क्षमता के केवल 50% के साथ ही काम करेंगे। पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार की ओर से प्रतिबंधात्मक उपायों की घोषणा आज रविवार को राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने की। उन्होंने आदेश में कहा कि पश्चिम बंगाल में स 3 जनवरी, 2022 से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।
इसके अलावा,आपको बता दें सभी सरकारी और निजी कार्यालय में कर्मचारी 50% क्षमता पर काम करेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें अब से वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।अब पश्चिम बंगाल में शाम 7बजे तक 50% क्षमता के साथ लोकल ट्रेनें चलेंगी। शाम 7 बजे के बाद किसी भी लोकल ट्रेन को नहीं चलने दिया जाएगा। हालांकि, लंबी दूरी की सभी ट्रेनें यथावत चलती रहेंगी। पश्चिम बंगाल के सभी पर्यटन स्थल कल यानी सोमवार से बंद रहें