अंतर विद्यालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे कई टीम ने अगले चक्र मे किया प्रवेश

 अंतर विद्यालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे कई टीम ने अगले चक्र मे किया प्रवेश

दरभंगा जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान मे नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय मे आयोजित जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन के मैच मे बालिका वर्ग मे उत्क्रमित उच्च विधालय तारालाही, उत्क्रमित मध्य विधालय बिरणिया, उच्च विधालय पंचोव, कुंवर सिंह महाविधालय अपने अपने पुल के मैच को जीतकर क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया। जबकि बालक वर्ग मे अपने अपने पुल मे मैच जीतकर प्री क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया।

प्री क्वाटर मैच मे इक़रा अकेडमी ने जिला स्कूल को, माउंट समर कान्वेंट स्कूल ने जी0डी0 गोएंका को, डी०ए०वी० ने न्यू होरीज़ोंन पब्लिक स्कूल को, कुंवर सिंह महाविधालय ने उच्च विधालय पंचोव को, उच्च विधालय तारालाही ने उच्च विधालय औराही को, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ने मानस इंटरनेशनल स्कूल को, उच्च विधालय कुशोथर् ने रोज पब्लिक स्कूल को हराकर क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया।

कल बालिका वर्ग मे हॉली मिशन स्कूल का उच्च विधालय तारालाही से, डी0ए0वी0 का उच्च विधालय बिरनीया से, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल का उच्च विधालय पंचोव से और इक़रा एकेडमी का कुंवर सिंह महाविधालय से क्वाटर फाइनल मैच खेला जायेगा, जबकि बालक वर्ग मे इक़रा एकेडमी का डी०ए०वी० से, माउंट समर कान्वेंट स्कूल का कुंवर सिंह महाविधालय और और उच्च विधालय तारालाही का ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के बीच क्वाटर फाइनल का मैच खेला जायेगा। कल दोपहर 03 बजे से निर्धारित समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मदन सहनी, माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग बिहार और विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री संजय सरावगी, माननीय विधायक, दरभंगा के करकमलो से विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियो को ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मो. एखलाकुर रहमान, सचिव, दरभंगा जिला कबड्डी संघ ने दी।

संबंधित खबर -