Masala Khichadi Recipe : मकर संक्रांति की खिचड़ी को बनाएं लज़ीज़, इस रेसिपी को आजमाएं

 Masala Khichadi Recipe : मकर संक्रांति की खिचड़ी को बनाएं लज़ीज़, इस रेसिपी को आजमाएं

मकर संक्राति के दिन खिचड़ी बनाने की भी परम्परा है लेकिन कई लोगों को खिचड़ी अच्छी नहीं लगती। वहीं, कुछ लोग खिचड़ी बहुत ही फीकी बनाते हैं, जिससे कि यह खाने में भी टेस्टी नहीं लगती। इन्हीं परेशानियों का हल लेकर आज हम आपको बता रहे हैं मसाला खिचड़ी की क्लासिक रेसिपी। इस रेसिपी से बनी खिचड़ी उन लोगों को भी पसंद आएगी, जो खिचड़ी को देखकर मुंह बनाते हैं। आइए, जानते हैं रेसिपी-

सामग्री :

Masala Khichdi Recipe, How to make Dal Khichdi, | Dine Delicious

बासमती चावल- 100 ग्राम

मूंग की दाल-50 ग्राम

हरे मटर के दाने- ½ कप

फूलगोभी- ½ कप बारीक कटी हुई

शिमला मिर्च- ¼ कप बारीक कटी हुई

veganrecipecontest Restaurant style Masala khichdi Recipe by Nikita  Nebhnani - Cookpad

आलू- 1 कटा हुआ

टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ

घी- 2-3 चम्मच

हरा धनिया- थोड़ा सा बारीक कटा हुआ

जीरा- ½ छोटा चम्मच

हींग- ½ चुटकी से कम

हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच

अदरक- ½ इंच टुकड़ा बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई

लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटा चम्मच

गरम मसाला- ¼ छोटा चम्मच

नमक- स्वादानुसार

Masala Vegetable Khichdi | Sanjeev Kapoor Khazana - YouTube

साबुत गरम मसाले- 7 काली मिर्च और 2 लौंग (दरदरे कुटे हुए)

विधि:

घर पर मसाला खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप बासमती चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर ½ घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।

आधे घंटे बाद कुकर में चावल, दाल और ढाई कप पानी डालकर इसको उबलने के लिए रख दें। 1 सीटी आने तक पकने दीजिए। इसके बाद, गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर खत्म होने तक दाल चावल को उसी में पकने दें।

Khandeshi Masala Khichdi - Luke Coutinho

खिचड़ी बनाने के लिए सब्जियों को भी पकाना है इसके लिए आप पैन में 2 चम्मच घी डालकर इसे गरम करें। जब घी गरम होने लगे तब आप इसमें जीरा डालकर इसे भून लें। इसी के साथ आप गैस धीमा करके पैन में हींग, हल्दी पाउडर, अदरक, हरी मिर्च और साबुत मसाले डालकर भून लें।

Amazing facts of the National food of India! – Dr.Rupali Panse

अब इसी मसाले में आलू डालकर इसे थोड़ा सा क्रन्ची होने तक भूनें। भुने आलू में फूलगोभी और मटर को 1 मिनट क्रन्ची होने तक पकाएं फिर, इसमें शिमला मिर्च डालकर भी 1 मिनट भूनें। सब्जियां भुन जाने पर इसमें 1 कप पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसमें 1 कप पानी डाल दें।

इसी बीच कुकर दाल चावल वाली खिचड़ी पक चुकी होगी जैसे ही प्रैशर खत्म हो जाए आप सबसे पहले ये चेक करें कि दाल चावल अच्छे से पक जाएं।

PHOTOS: 800 kg Khichdi dish set to create record at World Food India event;  celebrity chef Sanjeev Kapoor to lead attempt; see photos of various forms  of dish | The Financial Express|

सब्जियों में 1 कप पानी और डाल दें और इसे उबलने दें। इसमें उबाल आने पर पैन में दाल चावल डालकर मिक्स कर दें खिचड़ी अगर ज्यादा गाढ़ी लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर इसे मिलाते हुए 1 से 2 मिनट और पका लें।

Amazing facts of the National food of India! – Dr.Rupali Panse

खिचड़ी बनकर तैयार है। इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए और खिचड़ी को प्याले में निकाल लीजिए। वेज मसाला खिचड़ी के ऊपर थोड़ा सा घी डालकर गार्निश कर दीजिए। इससे खिचड़ी का स्वाद बढ़ जाता है। खिचड़ी के साथ पापड़, दही, अचार और चटनी सर्व कर सकते हैं।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -