बागपत के मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाज़त देने वाले मौलाना को मस्जिद से निकला गया

 बागपत के मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाज़त देने वाले मौलाना को मस्जिद से निकला गया

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के विनयपुर मस्जिद में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्री के जाप की इजाज़त देने वाले मौलाना अली हसन को निकाल दिया गया है| बुधवार को गुपचुप ढंग से हुई मुस्लिम समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया| मस्जिद से निकाले जाने के बाद मौला अली हसन गाँव छोड़कर गाजियाबाद के लोनी चले गए| अब इस मामले में हिन्दू समाज पंचायत की तैयारी कर रहा है|

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी नेता मनुपाल बंसल ने मौलाना अली हसन से आपसी सौहार्द और भाईचारा के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी थी| इसके बाद मनुपाल बंसल ने न सिर्फ हनुमान चालीसा और गायत्री मन्त्र का जाप किया बल्कि इसका लाइव प्रसारण भी सोशल मीडिया पर किया| कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में मौलाना अली हसन को लेकर नाराजगी थी|

संबंधित खबर -