G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक, CM नीतीश कुमार भी हुए शामिल  

 G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक, CM नीतीश कुमार भी हुए शामिल  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली G-20 के सम्मलेन की तैयारियों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में शामिल हुई I इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मौजूद रहे I इस G-20 की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी I

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव आमीर सुभहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्यार्थ एवं कला व संस्कृति विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी भी मौजूद रहीं I अगले साल भारत में G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रह है I भारत को G-20 का नेतृत्व मिलने के उपलक्ष्य में बिहार सहित देश भर में 200 से ज्यादा कार्यक्रम होने वाले हैं I उसकी तैयरियां अभी से ही शुरू हो चुकी है I

आपको बता दें प्रधानमंत्री ने इसकी तैयारियों को लेकर सुझाव मांगने के लिए आज बैठक बुलाई थी I बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए I सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक हुआ I हालांकि, उन्हें पहले भी इस बैठक में बुलाया गया था, लेकिन वो बैठक में शामिल नहीं हुए थे I उसके बाद उनके ऊपर BJP नेताओं ने हमले भी किये थे I बीजेपी नेताओं का कहना था कि उनमें पीएम नरेंद्र मोदी का सामना करने की हिम्मत ही नहीं है I

 

संबंधित खबर -