मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का पहला मौका पटना वासियों को मिलेगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कि पहली मेगास्क्रीन परियोजना का उत्घाटन करेंगे| साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर भवन का भी उदघाटन करेंगे | गाँधी मैदान में सात हज़ार 542 फीट की मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटना वासियों को मिलेगा| ये एक ऐसा स्क्रीन है जिसपर प्रसारित फिल्म को कम से कम पाँच हज़ार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे |
यह मेगास्क्रीन पुरे देश के बिहार की राजधानी पटना में ही है| पटना के गाँधी मैदान में लगाया गया 542 फीट का मेगास्क्रीन| पीवीसी सामग्री से बनी फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की उंचाई पर लगाया जाएगा | छह करोड़ 98 लाख रूपये की इस परियोजना का मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन होने के बाद रोस्टर तैयार कर फिल्म , खेल, आदि का प्रसारण किया जाएगा| गाँधी मैदान के गेट नंबर 3 एवं 4 के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ से वीडियो प्रसारण का नियंत्रण किया जाएगा|
स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना के उदघाटन के पहले ही पटना स्मार्ट सिटी ने रैंकिंग के मामले में भी छलांग लगाई है | वर्तमान तिथि तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की रैंकिंग सुधरकर 28 हो गई है| पटना 28 वें पायदान पर पहुंचा| इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर की बहुमंजिला इमारत का होगा शिलान्यास|
संवादाता
सुरैया तबस्सुम