मौसम विभाग का अलर्ट, 7 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें समस्तीपुर, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्वी चंपारण शामिल हैं. अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि समस्तीपुर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक समस्तीपुर, मधुबनी जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) चलने तथा वज्रपात की संभावना है.अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
पूर्वी चंपारण जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि यदि आप खुले स्थान पर हैं तो शीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भे से दूर रहें.