मौसम विभाग का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी व तेज बारिश की चेतावनी


कश्मीर घाटी के लोग जहां पहले से ही कड़ाके की सर्दी झेल रहे हैं वहीं मौसम विभाग ने बर्फबारी और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है| मौसम विभाग की एडवाइजारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार से भारी हिमपात)और तेज बारिश होने का अनुमान है|
शुक्रवार शाम से बदलेगा मौसम
आईएमडी ने कहा है, 13 नवंबर की शाम से 15 तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ-साथ आसपास के इलाकों
में भारी हिमपात और तेज बारिश हो सकती है| कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव शुक्रवार शाम से शुरू होने की संभावना है, जबकि हिमपात के साथ-साथ बारिश की तीव्रता अगले दो दिनों शनिवार और रविवार को दिखाई देगी. जानकारी श्रीनगर मौसम विभाग के उप निदेशक मुख्तार अहमद ने दी|
ये इलाके होंगे प्रभावित
मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामुला, काजीगुंड, बांदीपोरा (गुरेज और तुलैल घाटी), कुपवाड़ा (करनाल सेक्टर), शोपियां, काजीगुंड-बनिहाल, जम्मू के पीर पंजाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है| वहीं लदाख क्षेत्र के द्रास गुमरी और मीनमर्ग और जांस्कर में भी मौसम बिगड़ेगा|
