मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 48 घंटे का जारी किया अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 24 से 48 घंटे में भारी बारिश होने की अनुमान है। मौसम विभाग ने अलर्ट तो पूरे राज्य के लिए जारी किया है।इसमें से पटना मुख्यालय समेत सीमावर्ती जिले भी शामिल हैं।मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है, लोगों से कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान लोग घरों में ही रहें।
बता दें कि मौसम विभाग इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिलों में पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में एक-दो स्थानों पर व्रजपात के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में भी एक-दो जगहों पर कमोबेश यही स्थिति रहेगी।
इसके साथ ही दूसरी ओर, उत्तर पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में भी बारिश और ठनके को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है, जबकि दक्षिण पश्चिम के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, जहानाबाद और अरवल में भी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में भी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट किया गया है। इस दौरान लोगों से कहा गया है कि वे वज्रपात को लेकर अलर्ट रहें।