मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 7 से 9 जुलाई के बीच 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना

 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 7 से 9 जुलाई के बीच 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना

बिहार में मानसून की बारिश लगातार जारी है। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इससे कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 7 से 9 जुलाई के बीच 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 7-8 जुलाई को सुपौल, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश हो सकती है। अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच आज के लिए आपदा प्रबन्धन विभाग ने भी भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

इसके तहत पूर्वी चम्पारण के आदापुर, छौरादानों, बनकटवा, घोराशन, चिरैया, ढाका, बंजारिया, फेनारा, मधुबन, पीपराकोठी,पकड़ीदयाल,चकिया, मेहसी, कल्याणपुर के साथ ही पश्चिम चम्पारण के बीटाहा, जोगपट्टी, ठकराहन, नौतन, बेतिया में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शिवहर के पुरणहिया, पिपराही, शिवहर सदर, सीतामढ़ी के बैरगिाया, सुप्पी, रीगा, परसौनी, बेलसंड के अलावा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, मोतीपुर में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

संबंधित खबर -