मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।वही, कई क्षेत्रों में हल्की माध्यम बारिश होने की भी बात कही है। जबकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मोतिहारी में 107 मिमी और बगहा में 66 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कि मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण बिहार और उत्तरी झारखंड होकर गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है।
इसके साथ एक और ट्रफ रेखा झारखंड से ओडिशा होकर गुजर रही है। इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर पड़ेगा। इससे दक्षिणी बिहार के साथ-साथ उत्तरी बिहार में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की गिरने के भी आशंका जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।