Mi 10 Pro Plus स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से हो सकता है लैस

 Mi 10 Pro Plus स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से हो सकता है लैस

हाई स्कोर से अटकले लगाई जा रही हैं कि यह स्मार्टफोन Mi 10 Pro का प्रीमियम वेरिएंट हो सकता है, जिसे Mi 10 Pro Plus के नाम से जाना जा सकता है।

Xiaomi के अज्ञात स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क पर जबरदस्त स्कोर प्राप्त हुए हैं। यह अज्ञात डिवाइस मॉडल नंबर M2007J1SC के साथ स्थित है, जहां इसे 687,422 बेंचमार्किंग स्कोर मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में चीनी 3C वेबसाइट द्वारा सर्टिफाइड हुआ था, जहां इसके 120 वाच चार्जर की जानकारी मिली थी। वहीं, अब प्राप्त हुए हाई स्कोर से अटकले लगाई जा रही हैं कि यह स्मार्टफोन Mi 10 Pro का प्रीमियम वेरिएंट हो सकता है, जिसे Mi 10 Pro Plus के नाम से जाना जा सकता है।

टिप्सटर Digital Chat Station के पोस्ट के मुताबिक, Xiaomi स्मार्टफोन ने CPU में 182,883 प्वाइंट्स, GPU में 292,704 प्वाइंट्स, मेमोरी में 115,687 प्लाइंट्स और UX टेस्ट्स में 96,148 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं। टिप्सटर ने यह भी दावा किया कि Mi 10 सीरीज़ स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होंगे, न कि स्नैपड्रैगन 865+ से। आपको बता दें, हाल ही में लॉन्च हुए Lenovo Legion Phone Duel स्मार्टफोन को 648,871 स्कोर प्राप्त हुए थे।

GSMArena की रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी के सीईओ Lei Jun ने आगामी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पहले ही टीज़ कर दिए हैं। इन टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेसिफिकेशन में स्टीरियो स्पीकर्स, हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कूलिंग टेक, पावरफुल कैमरा और वायरलेस चार्जिंग आदि शामिल होगी। अटकले हैं कि कंपनी के सीईओ द्वारा बताई गई यह जानकारी ऊपर दिए गए फोन की है। खबरों की मानें, तो यह स्मार्टफोन चीन में अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, जैसे कि हमने पहले बताया मॉडल नंबर M2007J1SC की जानकारी इससे पहले भी सामने आ चुकी है, जो कि इसी टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक की गई थी।

फिलहाल, शाओमी के Mi 10 सीरीज़ का एक ही फोन भारत में उपलब्ध है। Mi 10 5G, जिसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.67 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा फोन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR5 रैम दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ मौजूद है, और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

संबंधित खबर -