Microsoft ने किया Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा, इस डेट से आम यूजर्स के लिए कर दिया जाएगा रोलआउट
Microsoft ने किया Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा, इस डेट से आम यूजर्स के लिए कर दिया जाएगा रोलआउटमाइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। लंबे समय से सभी यूजर्स को इसका इंतजार था कि आखिर कब तक विंडोज 11 रिलीज होगा। यूजर्स के इंतजार को खत्म करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने 5 अक्टूबर से आम यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की बात कही है। इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक ब्लॉग के जरिए बताया है।
बता दें कि Microsoft ने बताया कि 5 अक्टूबर से यूजर्स के लिए Windows 11 को रोलआउट कर दिया जाएगा। इस दिन से सिस्टम में विंडो अपग्रेड की जा सकेगी। यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। ख़बर ये भी है कि इसमें एंड्रॉयड ऐप्स का भी सपोर्ट दिया गया है। लेकिन इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।
विंडोज मार्केटिंग के जनरल मैनेजर आरोन वुडमैन के मुताबिक Microsoft प्रीव्यू करेगी।जबकि कुछ महीनों में एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट और एक्सेस सिर्फ विंडोज इनसाइडर तक ही होगा। वही, वुडमैन ने भी कहा कि हम Amazon और Intel के साथ हमारे सहयोग के जरिए Windows 11 और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में एंड्रॉयड ऐप्स लाने के लिए काम कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्दी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आपको बता दें कि Windows 11 को अब यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले सिर्फ उन सलेक्टेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा थे। लेकिन अब 5 अक्टूबर को ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कोई भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Windows 11 को फ्री में अपडेट कर सकेगा। इसके Windows 11 के साथ प्रीलोडेड लैपटॉप भी उपलब्ध होंगे।