मधुबनी में अधेड़ दूल्हे ने नाबालिग किशोरी से शादी की, दुल्हन संग गिरफ्तार
मधुबनी में एक अधेड़ दूल्हा जो चार बच्चों का पिता है। उसे नाबालिग किशोरी से शादी करना काफी महँगा साबित हो रहा है। अधेड़ दूल्हे शादी की सूचना किसी के द्वारा चाइल्डलाइन को दे दी गयी। इसके उपरांत मधवापुर से पुलिस ने नाबालिग दुल्हन संग दूल्हें को गिरफ्तार कर लिया गया। दुल्हन चाइल्डलाइन के संरक्षण में है जबकि दूल्हें को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।
दूल्हे ने कहा कि दुल्हन बालिग है, मां भी लड़की को बालिक बता रही है हालांकि बालिग होने के सबूत सामने पेश नहीं किया गया है। कुछ लोगों के द्वारा इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। लेकिन लड़की की मां और दूल्हा द्वारा प्रेम प्रसंग की बात को इंकार किया जा रहा है।
आरोपी अधेड़ दूल्हा हरिशंकर साह (45 साल) सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत थाना सोनबरसा के कोहरबा गांव का निवासी है। आरोपी दूल्हा किराये के मकान में मधवापुर में रहता है। वहीं नेपाल के सीमावर्ती गांव की दुल्हन रहने वाली है।
दूल्हा कपड़ा बेचने का काम फेरी लगाकर करता था, फेरी लगाने के दरम्यान् वह सीमावर्ती क्षेत्र के उस पार भी कपड़ा बेचने के लिए चला जाता था। इस क्रम में मटिहानी गांव निवासी लड़की से वह सात मई को शादी कर ली। अधेड़ दूल्हा पूर्व से शादी शुदा व चार बच्चों का पिता है। इस मामले में चाइल्डलाइन टीम द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
पुलिस हिरासत में लिए गए दूल्हा ने कहा कि घरवालों की मर्जी से लड़की से शादी की गई है। दूल्हे ने आगे बताया कि लड़की की मां बिधवा है और वह परिवार को मजदूरी करके चलाती है। उसकी तीन बेटीयों में दो की शादी हो चुकी है तीसरी की शादी की चिंता हो रही थी। इसी दरम्यान् लड़की की मां की रजामंदी से शादी हुई है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।