मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा अगर बजरंग दल बैन हुआ तो सभी मस्जिदों को बंद…
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को जिले के संगमघाट के गंगा आरती में शामिल हुए I इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला I उन्होंने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बिहार में बजरंग दल पर बैन लगेगा तो सभी मस्जिदों को बंद करवाना होगा I वहीं, बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के विरोध पर उन्होंने कहा कि अगर है हिम्मत तो कार्यक्रम को रोक कर दिखाए I कार्यक्रम तो होकर ही रहेगा I
आपको बता दें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना कार्यक्रम के विरोध को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी मैदान में बिहार सरकार ने सभी धर्मों के प्रचार करने वालों को जगह दी थी I बिहार सरकार में अगर दम है तो बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को रोक कर दिखाए I विनाश काले विपरीत बुद्धि I वहीं, बजरंग दल के विरोध पर उन्होंने कहा कि बिहार में क्या PFI और मुस्लिम राष्ट्र बनाने वालों की सरकार है I
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि गांधी मैदान में ईद के दिन उन्माद फैलाने वाले नारे लगाते हैं I बजरंग दल को अगर बैन करना होगा तो सभी मस्जिदों को बंद करना होगा I सनातनी आंदोलन चलेगा I वही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बयान दिया था कि भगवान राम के नाम पर बजरंग दल सहायक बन रहे हैं I भगवान राम के नाम पर भीड़ इकट्ठा होती है तो गलतफहमी में कोई घटना घटती है I ऐसे संगठन को बंद करना चाहिए I वहीं, इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ गई है I