रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी का निधन, एम्स में हारे कोरोना से जंग

 रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी का निधन, एम्स में हारे कोरोना से जंग

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी ने दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस| 65 वर्षीय अंगडी कोरोना से थे संक्रमित और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था|

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी उनके घर पहुंचे| राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य हस्तियों ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया है|

ट्वीट करके दी थी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

11 सितम्बर को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे सुरेश अंगडी | तभी उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी| कर्नाटक के बेलगावी से सांसद थे सुरेश अंगडी|

पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगडी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ|

यह जन सेवा के क्षेत्र की,विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है| मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार,सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर जताया शोक|

संबंधित खबर -