पटना के पारस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ बदसलूकी

 पटना के पारस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ बदसलूकी

प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना काल में फिर एक बार मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यह खबर इस बार बिहार की राजधानी पटना के नामी-गिरामी हॉस्पिटल पर कथित तौर पर जघन्य अपराधों का आरोप लगा रहा है. पटना के पारस हॉस्पिटल में कोरोना से जंग लड़ रही महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है, आरोप लगाने वाली और कोई नहीं, बल्कि महिला की बेटी है.

आरोप के अनुसार पीड़ित महिला के साथ पांच लोगों ने बलात्कार की निर्मम घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला की बेटी ने माँ का बयान लेकर जब सोशल मिडिया पर डाला तो खलबली मच गयी. इसके बाद तो हंगामा खड़ा हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच शुरू की गई.

कहा गया कि पारस हॉस्पिटल में कई दिनों से संक्रमित महिला भर्ती थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए ICU में रखा गया था. इसी बीच आरोप है कि आईसीयू के कर्मचारियों ने महिला का रेप किया. बतौर बेटी जब वह अपने माँ से मिलने पहुंची तो उनके हाथ पाँव बंधे हुए थे. माँ ने जब बेटी को अपनी आपबीती सुनाई तो उसके होश उड़ गए.

बेटी ने झटपट विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसपर जमकर प्रतिक्रया आई है. अब बात प्रशासन और जांच प्रक्रिया तक पहुँच गयी है. हालांकि अस्पताल की तरफ से इन तमाम आरोपों का खंडन किया गया है.

संबंधित खबर -