दुखत घटना : पटना के पुनपुन में जिंदा जलकर 4 बच्चों की मौत
राजधानी पटना जिले में पुनपुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह गांव अलाउद्दीनचक में बहुत दुखद घटना घटी है। माता-पिता कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए झोपड़ीनुमा घर में अपने चार बच्चों को बंद कर खेत में काम करने चले गये। इस दरम्यान् झोपडीनुमा घर में आग लग जाने की वजह से घर में बंद चार बच्चों की जल कर मौत हो गई। गांव में इस घटना से लोग शोकाकुल है तथा अपने चार बच्चों की मौत से मात-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनपुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलाउद्दीन गांव में पासवान बिरादरी एक परिवार झोपड़ीनुमा घर में रहता था। उनके तीन पुत्र व एक पुत्री थी। परिवार में तीनों बेटों की उम्र पांच से आठ साल के बीच थी और बेटी 12 वर्ष की थीं। अलाउद्दीन गांव में कोरोना से कई लोग संक्रमित होने के कारण माता-पिता अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु अपने झोपड़ीनुमा घर में बच्चों को बंद कर खेत पर काम करने चले गये। माता-पिता को घर से खेत पर काम करने चले जाने के कुछ देर बाद झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई।
अलाउद्दीन गांव के लोग आग की लपटों को देखकर शोर करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन गांव के लोगों को पहुंचने से पहले ही चारों बच्चों की आग से जलकर मौत हो गई थी। आग लगने की घटना से घर में रखी अधिकांष समान जलकर नष्ट हो गया।
इस घटना से परिवार की गोद सूना हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुनपुन थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।