औरंगाबाद में मिशन शक्ति अभियान में बालिका सुरक्षा गुर सिखाए कैसे अपनी सुरक्षा करें

 औरंगाबाद में मिशन शक्ति अभियान में बालिका सुरक्षा गुर सिखाए कैसे अपनी सुरक्षा करें

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को महिला पुलिस अधिकारियों ने आर के पब्लिक स्कूल में बालिकाओं को अपनी सुरक्षा खुद सचेत रहकर करने का संदेश दिया।

उन्होंने स्कूली बालिकाओं को गुड टच बैड टच आदि की जानकारी देते हुए कहा कि अपने साथ होने वाली किसी भी गलत हरकत को चुपचाप नहीं सहन करना है बल्कि अपने अभिभावकों को निडर होकर निःसंकोच बतायें अपनी हर बात।

आपको बता दें उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर आदि की भी जानकारी दी और कहा कि पुलिस सदैव आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए आपके साथ है। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद अली ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल गिरजा और सोनिया, स्कूल शिक्षक बबली देवी, त्रिलोक चंद नैना भारद्वाज, तस्लीम, अंजू सैनी,रश्मि, अनम, मानसी संगीता कविता शर्मा आदि मौजूद रहे I

संबंधित खबर -