विधायक ने कोठाटांड़ रैन बसेरा, डोली मजदूरों को सौंपा
1 दिसम्बर गुरुवार को झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काटकर कोठाटांड़ रैन बसेरा को डोली मजदूरों के लिए सौंप दिया। इस बाबत विधायक श्री सोनू ने बताया कि मधुबन में डोली मजदूरों को रात में सड़कों के किनारे सोना पड़ता था जिससे सभी मजदूरों के लिए कोठाटांड में बने रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था आज से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से 5 रुपए में दाल भात योजना को अनलोगों के लिए शुरू करने का आदेश दिये ताकि मजदूरों को इसका भी फायदा मिले साथ ही मजूदरों के लिए आज 500 कंबल अपने कोटे से व्यवस्था करने का प्रबंध किये अब हर डोली मजदूरों को 2 कम्बल दी जाएगी I
वहीं रैन बसेरा के रख रखाव के लिए स्थानीय मुखिया और प्रशासन को एक कमिटी बनाने को कहा साथ ही जिला उपायुक्त से बात करके एक दो दिन में एक इंजीनियर भेज कर भवन में बिजली, पानी शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाने का आदेश दिये। मौके पर झामुमो पीरटांड़ के सभी वरिष्ठ और अगुवा साथी मौजूद थे।