विधायक ने बिजली व्यवस्था सुचारू रखने हेतु JBVNL के महाप्रबंधक साथ की बैठक
कल दिनांक 11.09.23 को JBVNL के कार्यालय में विधायक सदर सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत व्यवस्था तार टूटने के कारण बराबर प्रभावित हो रही है इसी कारण विधुत व्यवस्था को ठीक करने के लिए केबल की व्यवस्था JBVNL को करवाई गई है जिससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के तार बदले जाएंगे जिसमे शहरी क्षेत्र में 200 पोल और 50 किमी रेबिट कंडेंसर तार एवं ग्रामीण क्षेत्र में 100 पोल और 25 किमी रेबिट कंडेंसर तार लगाई जानी है।
वही नगर निगम के पास 500 kva का ट्रांसफर्मर जो कालीबाड़ी तक लोड संभालेंगे एवं 500 kva का ट्रांसफर्मर बभनटोली में एवं एक 200 kva का ट्रांसफर्मर विशनपुर में लागई जानी है। दुर्गापूजा में जहां-जहाँ पंडाल मूर्ति पूजन होती है उस स्थान का निरीक्षण कर नगर निगम के द्वारा 33 HYDT योजना के तहत 15 दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्णय है।
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि गिरिडीह ब्लॉक में जो सब-स्टेशन है उसका लोड मात्र 3 MVA है इसी सब स्टेशन से फीडर 1 के आधा भाग को जोड़ा जाना है जिसमे बरगंडा, झंडा मैदान का एरिया समाहित है इसका काम आज से ही लगना है। इससे शहरी क्षेत्र में लोड सीडिंग में भी सुविधा होगी। इस बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदोष कुमार, राकेश सिंह टुन्ना, राहुल कुमार मोनू समेत JBVNL के महाप्रबंधक, कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मौजूद थे।