शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे विधायक के चचेरे भाई प्रकाश भूषण हजारी गिरफ्तार

दरभंगा:शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे प्रकाश भूषण हजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I दरअसल, 6 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश भूषण हजारी के रामपुर रौता स्थित वाटर प्लांट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई थीं I इसके बाद से वह फरार चल रहा था I प्रकाश भूषण हजारी कुशेश्वर स्थान के जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी का चचेरे भाई है I
इस मामले में आरोपी प्रकाश भूषण हजारी की तलाश में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी प्रकाश भूषण हजारी कुशेश्वर स्थान बाजार में मौजूद घूम रहे है I इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया I हालांकि मामले में जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी ने सफाई दी है I जेडीयू विधायक ने साफ कहा कि उनका अपने चचेरे भाई से लंबे समय से कोई संबंध नहीं है I उनके चाचा आज से करीब 40 साल पहले से ही पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर अलग हो गए थे I
उन्होंने चचेरे भाई या उसके कारोबार से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है I इधर छापेमारी के दौरान पुलिस को उस वक्त मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला था I इस मामले में पुलिस लगातार प्रकाश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभियान चला रही थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी I आपको बता दें स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रकाश भूषण हजारी लंबे समय से शराब के धंधे में लिप्त था I साल 2019 में शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था I उस दौरान भी जांच में प्रकाश भूषण हजारी का नाम आया था, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से उस वक्त कार्रवाई नहीं हो पाई I