मोदी सरकार इन रिटायर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी के लिए हुए राजी, 7 लाख रूपये तक का मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेल और दूसरे केंद्रीय उद्यम से जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों के लिए बड़े फायदे की बात की है। मोदी सरकार ने इन रिटायर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी करने के लिए राजी हो गई है। इससे जूनियर से सीनियर लेवल के कर्मचारी को रिटायरमेंट फंड में करीब 1 लाख से 7 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि यह फायदा ग्रेच्युटी और छुट्टी के बदले नकद भुगतान के तौर पर मिलेगा।मीडिया रिपोर्टस में इंडियन रेल के पे कमीशन VII और HRMS के डिप्टी डायरेक्टर जय कुमार जी के हवाले से बताया गया है कि रिटायर केंद्रीय कर्मचारियों को पहले ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा पहले ही दिया जा चुका है। अब बचे हुए विभागों के लोगों को इसका फायदा दिया जा रहा है। जिसमें रेलवे के सभी जोन के रिटायर कर्मचारी आएंगे।
एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी रिटायरमेंट के समय 40 हजार रुपये है तो उन्हें महंगाई भत्ते में 11 फीसद बढ़ोतरी से बड़ा फायदा मिलेगा। उनकी ग्रेच्युटी और छुट्टी के बदले भुगतान की रकम करीब 117000 रुपये बढाकर मिलेगी। वहीं मूल वेतन 2,50,000 रुपए महीना है तो रिटायरमेंट फंड में 7 लाख रुपये से अधिक का फायदा मिलेगा।एक जनवरी 2020 से 30 जून 2020 के बीच रिटायर लोगों को 21 फीसद डीए के हिसाब से ग्रेच्युटी और छुट्टी के बदले पैसा मिलेगा।