मोदी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, लोकतंत्र व संविधान को समाप्त कर देने पर आमदा है:आर के सहनी
ऑल इंडिया सेन्ट्रल कॉन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐकटू ) और बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, संबद्ध ऐकटू का संयुक्त सम्मेलन कॉमरेड स्वपन्न मुखर्जी हॉल, लोहियाचरण सिंह कॉलेज में सम्पन्न हुआ, सम्मेलन रामनारायण पासवान उर्फ भोला, मो रोजिद, डोमु राम, विक्रम पासवान, शिवनाथ पासवान के मध्य मंडल ने किया।सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा माले के वरिष्ठ साथी आर के साहनी ने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, लोकतंत्र व संविधान को समाप्त कर देने पर आमदा है, अपने कॉरपोरेट यार और पूजीपति के फायदे के लिए देश के तमाम सार्वजनिक सम्पतियों का निजीकरण किया जा रहा है I
काम के अवसर को समाप्त किया जा रहा है और इसके लिए नित नयी अलोकतान्त्रिक काला कानून बनाया जा रहा है, इसके खिलाफ व्यापक मजदूर आंदोलन वक्त की मांग है। आगे उन्होंने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया है, तमाम तरह के अंतराष्ट्रीय इंडेक्स में भारत की स्थिति निचले पायदान पर पहुँच गया है, संगठित और असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है, काम का ठेकाकरण, रोजगार का ठेकाकरण एवं समयबद्ध नौकरी व रोजगार के कारण देश के श्रमिक वर्ग असुरक्षित हो गया है, मजदूरों को मालिक का गुलाम बनाया जा रहा है, आशा, रसोईया समेत सभी तरह के स्कीम वर्कर, निर्माण मजदूर, प्रवासी मजदूर, मनरेगा एवं सभी तरह के जन कल्याण कारी योजनाओं का बजट में प्रतिवर्ष कटौती किया जा रहा है I
कमेरा वर्ग को असुरक्षित कर दिया गया है महगाई बढ़ा दिया है और मजदूरी समाप्त कर दिया गया है, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान सभी वेरोजगारी व मंहगाई का दंश झेल रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री समस्याओं के समाधान के बजाय चुनाव व सरकार सरकार का खेल खेलने में मस्त है। सम्मेलन को जसम के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुरेंदर सुमन, प्रोफेसर राम बाबू आर्य ने अपनी ओजस्वी भाषण सम्मेलन को ऊर्जा मिला। सम्मेलन का प्रवेक्षक ऐकटू के राज्य सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में दोनों संगठनों के 15-15 सदसीय कमिटी का गठन किया गया I
इसमें ऐकटू के जिला सचिव के रूप में कॉमरेड उमेश प्रसाद साह और निर्माण मजदूर यूनियन के राम नारायण पासवान भोला जी और अध्यक्ष के लिए मोo रोजीद को सम्मेलन से चुना गया आज के सम्मेलन में निर्माण मजदूर यूनियन, आशा कार्यकर्ता संघ, विद्यालय रसोईया संघ, 102 एम्बुलेंस कर्मी संघ, वैक्सीन कुरियर संघ, मोबाइल टॉवर केयर टेकर संघ, पशु टिका कर्मी संघ आदि संगठनों से सैकड़ो श्रमिक साथी ने भाग लिया। सम्मेलन के सत्र का संचालन देवेन्द्र कुमार ने किया। सम्मेलन के सांगठनिक सत्र को मो शौकत, महेन्द्र राम, अंजू देवी, रेणु देवी, राम प्रीत राम, राम शंकर पासवान आदि ने सम्बोधित किया।