मोदी के हनुमान चिराग पासवान की NDA में हो सकती हैं वापसी, अपने आवास पर बुलाई बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने आवास पर आज पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। वहीं, बैठक से पहले चिराग से उनके आवास पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलकात की। इस मुलाकात को लेकर नित्यानंद से पूछा गया कि क्या चिराग एनडीए में आ रहे हैं? और क्या केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे? इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि कई बातें हुई हैं। बहुत अच्छे माहौल में बातें हुई हैं।
बता दें कि बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की आज बैठक हुई है। गठबंधन पर निर्णय के लिए मुझे अधिकृत किया गया है। 2-3 बैठकें और उद्देश्य। उसके बाद गठबंधन को लेकर निर्णय होगा। समय-समय पर कई वैज्ञानिकों ने बीजेपी का समर्थन किया। बिहार विधानसभा में बीजेपी के लिए मैंने प्रचार भी किया था । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मिले। कई मुद्दों पर हुई बातचीत। 2024 में हम किसे गठबंधन बनाएंगे, ये जल्द ही तय कर लेंगे।
वहीं, केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला । चिराग दिल्ली के लिए रवाना हो गए । दिल्ली में बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात करेंगे। बैठक को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए चिराग को अधिकृत किया है। चिराग जो भी फैसला लेंगे पार्टी को स्वीकार होगा। एनडीए में जाना है या नहीं? इसपर चिराग फैसला करेंगे। दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिलेंगे। केंद्र में मंत्री बनेंगे या नहीं? इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।