धनरूआ : जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग होने से तीन बच्चे जख्मी

 धनरूआ : जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग होने से तीन बच्चे जख्मी

धनरूआ थाने के अंतर्गत सोमवार की रात सकरपुरा गांव में एक बच्चे की जन्मदिन की पार्टी में बाल-बालाओं के डांस के दौरान तीन बच्चे फायरिंग होने से जख्मी हो गये। जख्मी में एक पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर प्रसाद का भतीजा भी शामिल है। डांस के दौरान फायरिंग होने से जख्मी होने पर भगदड़ मच गयी सभी लोग जैसे तैसे भाग ने लगे।

 एसडीपीओ सोनू कुमार राय को किसी माध्यम से सूचना मिलने पर तुरंत धनरूआ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर दी है। घटना में जख्मी तीनों किषोरों को मसोढ़ी के निजी नर्सिग होम भर्ती किया गया है। यहां से अनुमंडल हॉिर्स्पटल सभी जख्मी को भेज दिया गया है।

 घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार को धनरूआ थाने के सकरपुरा गांव में एक जन्मदिन की पार्टी का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में बहुत लोग गांव के बाहर के शामिल हुए थे। इसमें बाल-बालाओं के ठुमके का भी इंतजाम किया गया था। सोमवार रात में केक काटने के बाद इस जन्मदिन की पार्टी कार्यक्रम में बार-बालाओं के ठुमके शुरू हुए इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गयी जिसमें तीन किशोर की गोली लगी जिससे वे जख्मी हो गये।

 तीनो किशोर जख्मी मसोढ़ी थाना के पकडी गांव के एक किशोर की गोली लगी है, पंचायत समिति सदस्य सकरपुरा के धर्मवीर प्रसाद के भतीजा को गोली लगी है एवं सकरपुरा गांव के रामानुज प्रसाद के पुत्र को गोली लगी है। मौके पर पार्टी में उपस्थित ग्रामीण तुरंत आनन फानन में सभी तीनों जख्मी को मसोढ़ी लेकर पहुंचे।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज

संबंधित खबर -